किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘काशी एनीमिया मुक्त अभियान’ बना वरदान

वाराणसी(काशीवार्ता)। 06 से 19 वर्ष की किशोरियों के लिए ‘काशी एनीमिया मुक्त अभियान’ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उभरकर सामने आया है। यह अभियान पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा शुरू किया गया था और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक चल रहा है। इस पहल का उद्देश्य किशोरियों में खून की कमी को दूर करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार, इस अभियान के अंतर्गत किशोरियों की स्क्रीनिंग, उपचार और आवश्यक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। पिछले वर्ष 1.64 लाख किशोरियों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिनमें से 67,542 एनीमिया से ग्रसित पाई गईं। इस वर्ष अगस्त तक 58,598 किशोरियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संजय राय ने बताया कि एनीमिया से ग्रसित किशोरियों को आयरन, फोलिक एसिड, बी कॉम्प्लेक्स और कैल्शियम जैसी दवाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड (विफ़्स) कार्यक्रम के अंतर्गत भी दवाओं का सेवन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा, अभियान के तहत आहार में आयरन और विटामिन से भरपूर खाद्य पदार्थों के सेवन पर जोर दिया जा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page