
कर्दम ऋषि के तपोभूमि में भक्त हुए कतारबद्ध
वाराणसी। काशी पंचकोसी परिक्रमा के प्रथम पडाव कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में बाबा के जलाभिषेक को महिला एवं पुरुष भक्त सुबह से ही कतारबद्ध होकर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी पारस गिरि ने बताया कि
सुबह तीन बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया।रविवार देर रात हुए बारिश का पानी मंदिर रास्ते में जगह जगह जमा हो गया।गंदे पानी से होकर भक्तों को जलाभिषेक को जाना पड रहा है।समाचार देने तक हजारों भक्तों ने कर्दमेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। मंदिर पर पार्षद प्रतिनिधि गोपाल जी पटेल, जितेन्द्र केशरी, सुभाष चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में भक्तों की सेवा में लगे रहे। समाज सेवी मोहन मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर शाम बाबा का श्रृंगार उसके बाद शयन आरती होगा।
पुलिस चौकी बरेका के नेतृत्व में मंदिर व आस पास तीन दरोगा सहित महिला व पुरुष पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहे।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी की तैनाती रही जो भक्तों को बारी बारी जलाभिषेक को भेजते दिखे।
प्रभारी निरीक्षक मंडुआडीह सुरक्षा कर्मियों के साथ चक्र मण करते रहे।