इस दौरान अपने कुल देवी माँ काली का पूजा अर्चना कर करते है प्रार्थना।
वाराणसी।हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार चौकाघाट वरुणा तट पर कन्नौजिया समुदाय द्वारा वरुणा प्याला मेला बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है यह मेला दो दिन चलाया जाता है आज से मेले का आरम्भ हुआ है।मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर आए वीडीए सदस्य अमरीश सिंह भोला को समुदाय के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित कर मेले का शुभारंभ किया।