रोहनिया एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही

लगभग 01 कुन्तल अवैध गांजा (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी -(काशीवार्ता)-पुलिस आयुक्त अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे,अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में, “आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत थाना रोहनिया एवं एसओजी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर डीसीएम वाहन में कुल 26 पैकेट में रखे गये अवैध गांजा (वजन 97.976 कि0ग्रा0) के साथ अभियुक्त संजय कुमार दूबे पुत्र स्व० शेषनाथ दूबे निवासी ग्राम हथडिहा पो० रामनगर सकरी थाना दावच रोहतास बिहार को शिवाय हास्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-0259/2025 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page