थाना खेतासराय और स्वाट की संयुक्त टीम ने शातिर गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल

जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय और स्वाट टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान शातिर गौ-तस्कर, गैंग-डी-71 के सक्रिय सदस्य ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम को गिरफ्तार किया। यह बदमाश मजारिया हिस्ट्रीशीटर और 25,000 रुपये का इनामिया था। पुलिस द्वारा उसे सोंगर बार्डर पर चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर उसे अमरेथुआ मोड़ के पास घेर लिया और मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

मुठभेड़ के दौरान बदमाश द्वारा की गई फायरिंग थानाध्यक्ष खेतासराय की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, और उसके बाएं पैर में गोली लगी। घायल ताजिम को पुलिस ने उपचार के लिए पीएचसी खेतासराय भेजा।

गिरफ्तारी के बाद ताजिम के पास से 01 तमंचा, 01 मिस कारतूस, 02 खोखा कारतूस .315 बोर और एक बिना नंबर की सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधी पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें गौ-तस्करी, हत्या की कोशिश, और गैंगेस्टर एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम पुत्र नसीम अहमद, निवासी ग्राम रानीमऊ, थाना खेतासराय, जौनपुर।

बरामदगी:

  • 01 तमंचा .315 बोर मय 01 मिस कारतूस व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
  • एक बिना नंबर की सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल।
  • नगद 480 रुपये।

पुलिस टीम:

  • थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, थाना खेतासराय।
  • निरीक्षक विनीत राय, स्वाट टीम प्रथम जौनपुर।
  • अन्य पुलिस कर्मी: उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 चन्दन राय, हे0का0 नफीस अहमद सिद्दिकी, और स्वाट टीम के अन्य सदस्य।
TOP

You cannot copy content of this page