वाराणसी। शहरी आवासन एवं कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव व मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) करनजीत सिंह ने मंगलवार को शहंशाहपुर में नगर निगम, वाराणसी द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण में गौशाला में रखे जाने वाले पशुओं की व्यवस्थाओं को परखा गया। संयुक्त सचिव व मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा नगर निगम द्वारा पशुओं को दी जा रही सुविधाओं एवं देख-रेख की जानकारी प्राप्त की गयी, तथा निकलने वाले गोबर के इस्तेमाल एवं पशुओं के इलाज के बारे में जानकारी ली गयी।
संयुक्त सचिव व मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा निर्देशित किया गया मानक के अनुरूप गौशाला में पशुओं को रखा जाय, तथा किसी भी बिमारी की दशा में उत्तम व्यवस्था की जाय तथा पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाय। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त श्रीमती सविता यादव एवं पशु प्रभारी श्री अनुपम त्रिपाठी मौजूद थे।