वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी में रोहनिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर में आयोजित जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजील रसन, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस चौपाल का आयोजन राम-जानकी मैरिज लॉन में किया गया, जहां स्थानीय निवासियों ने अपने मुद्दों को उजागर किया।
चौपाल के दौरान, लोगों ने अपनी समस्याओं में जमीन पर कब्जा, राशन कार्ड, पेंशन, आवास, और पानी की समस्या का जिक्र किया। विकास पटेल, जो हरिहरपुर के निवासी हैं, ने कॉलोनाइजर द्वारा 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और उनके खिलाफ मुकदमा करने की शिकायत की। वहीं, मोहन सराय के ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने बारात घर की जमीन की नापी कराने का मुद्दा उठाया।
इसके अलावा, बैरवन के ग्राम प्रधान लाल बिहारी पटेल ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की जमीन के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। गंगापुर की निवासी रानी विन्द ने अपने पति द्वारा दूसरी शादी करने और बच्चों की देखभाल न करने की समस्या साझा की, जबकि लालती देवी ने विधवा पेंशन के संबंध में शिकायत की। पिलखिली निवासी कमला देवी ने अपने बेटे मुन्नालाल को ट्रैक्टर चोरी के मामले में गलत तरीके से फंसाए जाने की बात उठाई।
घमहापुर के ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने अपने गांव की बंजर जमीन को दूसरे गांव में आवंटित करने की शिकायत की। चौपाल के दौरान रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, एडीओ पंचायत आराजी लाइन प्रवीण कुमार सिंह, लेखपाल संजय कुमार वर्मा, राजेश्वर सिंह सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस चौपाल का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना था। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस तरह के आयोजन से लोगों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के सामने रखने का अवसर मिलता है, जो शासन-प्रशासन और नागरिकों के बीच एक बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद करता है।