उत्तर रेलवे एवं पूर्वांचल विद्युत निगम की संयुक्त बैठक संपन्न

आज दिनांक 06/09/2025 को उत्तर रेलवे एवं पूर्वांचल विद्युत निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक श्री शंभू कुमार से भेंट की और वाराणसी व आसपास के स्टेशनों पर विकास कार्यों में आ रही विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आपसी तालमेल पर चर्चा की।

चर्चा के दौरान मुख्य रूप से शिवपुर रेलवे स्टेशन के दूसरी छोर पर 11 केवी सप्लाई पोल शिफ्टिंग, वाराणसी स्टेशन की दूसरी एंट्री पर मुख्य द्वार निर्माण हेतु बिजली पोल एवं वायर शिफ्टिंग, गेट नंबर 5 पावर हाउस के बिल से ग्रीन एनर्जी चार्जेज हटाने, तथा कई रेलवे फाटकों पर भुगतान के बावजूद कनेक्शन मिलने में हो रही देरी जैसे विषयों पर सकारात्मक विमर्श किया गया। प्रबंध निदेशक ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में विद्युत निगम की ओर से मुख्य अभियंता राकेश पांडेय तथा रेलवे की ओर से सहायक विद्युत अभियंता संकल्प उप्पाध्य, सहायक अभियंता राजीत राम सहित अन्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page