चिकित्सकों की हड़ताल को जॉइंट फोरम ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री एसोसिएशन का समर्थन

वाराणसी। जॉइंट फोरम ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री एसोसिएशन के समस्त जिलों के पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक, पैरामेडिकल स्टाफ आईएमए के आह्वाहन पर आर.जी.मेडिकल कॉलेज कोलकाता की रेजिडेंट चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता पूर्ण बलात्कार व हत्या किये जाने के विरोध में कार्य से पर्णतः विरत रहेंगे। संस्था के सदस्यों ने कहा कि महिला चिकित्सक से हुई घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। चिकित्सा पेशे से जुड़े सभी व्यक्ति को समाज में भगवान का दर्जा दिया जाता है। किन्तु इसी समाज में कुछ ऐसे दरिंदे भी मौजूद हैं जो धरती के भगवान को भी अपनी हवश का निशाना बना रहे हैं। चिकित्सा व्यवसाय से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत जीवन की कुर्बानी देकर समाज के हित के लिए बीमारों की सेवा के लिए 24 घंटे खड़ा रहता है, और उसके बदले इस तरह का घृणित बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है। संस्था के सचिव संदीप सिंह ने उपरोक्त घटना की निन्दा करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वाहन पर 17 अगस्त को प्रातः 6 बजे से 18 अगस्त की प्रातः 6 बजे तक समस्त सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।

TOP

You cannot copy content of this page