
वाराणसी-( काशीवार्ता)-ज्वाइंट सीपी डा. के. एजिलरसन सोमवार को बड़ागांव थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेसीपी ने थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मेस, बैरक की गहनता से जांचा। उन्होंने थाना अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क महिला पुलिसकर्मियों से ने फीडबैक लिया और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि फिरयादी थाने स्तर पर ही संतुष्ट हो। थाना प्रभारी से पूछा रात्रि में गश्त और पिकेट पर कितने प्रतिशत पुलिसकर्मी तैनात किए जाते है। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को फील्ड ड्यूटी लगाने को कहा।