वाराणसी(काशीवार्ता)।संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन रविवार को विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई आयोजित करेंगे। यह चौपाल पुलिस प्रशासन द्वारा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित की जाती है। डॉ. एजिलरसन आज चार अलग-अलग स्थानों पर जनसुनवाई करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पुलिस प्रशासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
सुबह 10 बजे, डॉ. एजिलरसन सुभद्रा इंटर कॉलेज बसनी में चौपाल लगाएंगे, जहां वे स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनके मुद्दों को सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। इसके बाद, वे 11 बजे राजातालाब के जयापुर गांव में लोगों से संवाद करेंगे। यहाँ पर वे क्षेत्रीय समस्याओं, अपराध नियंत्रण और अन्य पुलिस संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगे।
दोपहर 12 बजे, डॉ. एजिलरसन लंका के नरोत्तमपुर गांव में जनसुनवाई करेंगे, जहां ग्रामीणों को पुलिस सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाएंगे। इसके बाद, वे बरेका में दोपहर 1 बजे चौपाल लगाएंगे, जहां वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए सुझाव देंगे।
इन चौपालों के माध्यम से डॉ. के एजिलरसन पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जनता से जुड़ाव को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे।