वाराणसी(काशीवार्ता)।जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस अपने एकदिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। उनका आगमन लगभग सुबह 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होगा, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना उनका स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री होलनेस अपने परिवार के साथ वाराणसी की प्राचीन धरोहरों को करीब से देखने के लिए सारनाथ जाएंगे। वहां वे प्रसिद्ध धमेक स्तूप और संग्रहालय का अवलोकन करेंगे, जो बौद्ध धर्म के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थल माने जाते हैं। इसके बाद, दोपहर के समय प्रधानमंत्री होलनेस वाराणसी के लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर का दौरा करेंगे, जहां उन्हें स्थानीय हस्तशिल्प और व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी।
अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री होलनेस सड़क मार्ग से नमो घाट भी जाएंगे। वहां से वे गंगा नदी में क्रूज की सवारी करेंगे और विश्व प्रसिद्ध सांध्यकालीन गंगा आरती का अनुभव करेंगे, जो वाराणसी की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक महत्त्व का प्रतीक है।
दौरे के अंत में, देर शाम प्रधानमंत्री होलनेस विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।