रामनगर में सड़क चौड़ीकरण कार्य में बरती गई अनियमितता

क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश

मकान मालिकों ने कहा नापी की फिर से करायी जाए जांच

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। रामनगर चौक – साहित्यनाका मार्ग पर प्राचीन हनुमान मंदिर के पास सड़क चौड़ीकरण के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता एवं धांधली किये जाने से क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि रामनगर में बुल्डोजर सिर्फ गरीबों के लिए है। ऊंची पहुंच वाले ओर रसूखदार लोगों का 13फुट से कम और गरीब , कमजोर लोगों का 13 फुट से अधिक भवन का तोड़ फोड़ किया गया है।इस दौरान पीने का पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। सड़क के किनारे खोद कर अधुरा छोड़ दिया गया है, निर्माणधीन नाला को ऊपर से खुला छोड़ दिया जाने से बच्चों को स्कूल आने जाने मे मुश्किल हो रही है। वहीं कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क खोद कर अधूरा छोड़ दिया जाने से गड्ढा बना हुआ है जिससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।इस संबंध में प्राचीन हनुमान मंदिर के पास रविवार को प्रातः क्षेत्रीय समाज सेवी आरती शर्मा के नेतृत्व में पीड़ित लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में पीड़ितों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर आरोप लगाया है कि सड़क चौड़ीकरण में मनमानी की गई है।इनकी लापरवाही के चलते कार्य अधूरे में छोड़ दिया गया है। इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क के किनारे की दुकान अभी दोबारा नहीं खुल पाई है। दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं। परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। अभी तक दुकान नही खुलने से दुकानदार बेरोजगार और परेशान हो घूम रहे हैं। क्षेत्र के पीड़ित आरती शर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा,शिवा, अभिषेक, विद्यार्थी नाथ शर्मा आदि लोगों ने कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य की जांच कराने की तथा अधूरे काम को शीघ्र पूरा कराने तथा क्षतिग्रस्त पीने की पाइप मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

TOP

You cannot copy content of this page