पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS ऑफिसर की एक्सीडेंट में मौत

कर्नाटक में पहली पोस्टिंग पर जा रहे आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। यह हादसा 2023 बैच के आईपीएस अफसर हर्ष बर्धन के लिए बेहद दुखद था। वे रविवार को अपनी आधिकारिक गाड़ी में मैसूर से हसन जा रहे थे, तभी हसन से 10 किलोमीटर पहले उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटने के कारण ड्राइवर गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद गाड़ी पहले सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराई और फिर एक घर से भी टकराने के बाद रुक गई।

इस हादसे में हर्ष बर्धन को सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत हसन के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से बाद में उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट किया गया। दुर्भाग्यवश, बेंगलुरु में इलाज के दौरान हर्ष बर्धन की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिसका इलाज जारी है।

हर्ष बर्धन 25 साल के थे और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी थे। उनकी इस हादसे में मृत्यु से परिवार और अधिकारियों में शोक की लहर है। हर्ष बर्धन की यादें और उनका योगदान पुलिस सेवा में हमेशा याद रखा जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page