11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) द्वारा इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया

वाराणसी।आज दिनांक 25 नवंबर 2024 को 11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी के साहुपुरी प्रांगण में एनडीआरएफ के विभिन्न जोनों की टीमों के बीच इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चार जोनों (दक्षिण और दक्षिण-मध्य क्षेत्र, पूर्व और उत्तर-पूर्व क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, पश्चिम-मध्य क्षेत्र) से चार टीमें (3, 12, 13 और 16 वाहिनी एनडीआरएफ) भाग ले रही हैं।इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने सभी प्रतिभागी टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों के बीच आपसी तालमेल, सौहार्द और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के बचाव कर्मी वर्षभर विभिन्न आपदाओं से जूझते जन सामान्य की सेवा में संलिप्त रहते है।। ऐसे आयोजनों से उनके भीतर नई ऊर्जा का विकास होगा।

TOP

You cannot copy content of this page