
वाराणसी। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर को सात चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई।
यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कैंट नितिन तनेजा के पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामप्रवेश यादव (25 वर्ष) पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम रोहाखी, थाना इलिया, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ वाराणसी और चंदौली में चोरी, लूट और अन्य धाराओं में सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को 4 नवंबर की रात करीब 9:25 बजे छोटी कटिंग मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जांच में पता चला कि वह अंतरजनपदीय वाहन चोरी गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो वाराणसी सहित आस-पास के जिलों से बाइकें चोरी कर सस्ते दामों में बेचता था।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक प्रवेश कुतल, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा पांडेय (चौकी प्रभारी फुलवरिया), कांस्टेबल नागेंद्र कुमार और प्रिंस तिवारी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
