
झगड़ा फसाद करने वालों की थानेवार तैयार होगी हिट लिस्ट : डीसीपी
वाराणसी -(काशीवार्ता)-कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स के साथ समीक्षा बैठक में डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने निर्देशित किया कि हर थाने पर झगड़ा फसाद करने वाले 20-20 लोगों सूची तैयार की जाए। ऐसे लोगों को पाबंद करा कर एक साल तक के लिए जेल भेजा जायेगा। मारपीट या अन्य विवाद जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज कर ठोस पैरवी करने का दिया निर्देश डीसीपी ने जोन के एसीपी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए कई निरोधात्मक कार्रवाई करने का अधिकार दिया। डीसीपी ने बताया कि जोन अंतर्गत भूमि विवाद एवं पारिवारिक कलह जैसे मामलों में आए दिन झगड़े होते है, जिनमें सामान्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत होते है और आरोपियों को जेल भेजना संभव नहीं होता, जिससे समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाता। इस कारण बाद में हत्या जैसी बड़ी घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इन परिस्थितियों में पुलिस बीएनएसएस की धारा 126 (पूर्ववर्ती 107/116) के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है । जिसके अंतर्गत किसी व्यक्ति को शांति भंग की आशंका पर एसीपी न्यायालय द्वारा अधिकतम एक वर्ष तक कारावास में भेजा जा सकता है। हालाँकि यह देखा गया है कि पुलिस की ओर से न्यायालय में प्रभावी पैरवी न होने के कारण अधिकांश मामलों में आरोपियों को अंतिम रूप से पाबंद नहीं कराया जा पाता, जिससे वे पुनः समाज में अशांति उत्पन्न करते है और कठोर कार्रवाई से बच निकलते है। इस समस्या के निराकरण के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक थाने में ऐसे 20-20 व्यक्तियों को चिन्हित कर ‘हिट लिस्ट’ तैयार की जाए जो लगातार झगड़े-फसाद में संलिप्त रहते है। संबंधित उपनिरीक्षक इन व्यक्तियों के विरुद्ध विस्तृत चलानी रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसमें पूर्व की घटनाएं, गवाह, दस्तावेज़ी साक्ष्य, मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य आवश्यक तथ्य संलग्न होंगे। तत्पश्चात स्वयं उपस्थित होकर न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों को मज़बूती से प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से अंतिम रूप से पाबंद कराना संभव हो सके।