विशेष अभियानों में हो प्रभावी कारवाई
वाराणसी – (काशीवार्ता) -आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक में यातायात व्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने को अपनी टाप प्रियारिटी बताया। निर्देश दिए कि गुंडे, बदमाशों की जरामय से कमाई गई संपत्ति को जब्त करें। कार्रवाई ऐसी करें जो छोटे, मझोले बदमाशों के लिए सबक बने। इससे पूर्व मुख्यमंत्री की जनशिकायत पोर्टल पर आई समस्याओं के निस्तारण में पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अव्वल आने और 29 थानों के नंबर वन रहने पर मातहतों को शुभकामनाएं दीं।
पुलिस कमिश्नर मंगलवार देर शाम कैंप कैंप कार्यालय में अफसरों की मीटिंग ले रहे थे। निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा, दशहरा एवं अन्य आगामी पाँ पर पूरी सतर्कता के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों ड्यूटी लगाई जाए। पूजा पीआरवी तैनात की जाए। एक टाप पखवाड़े में अपराध व यातायात व्यवस्था के आधार पर हाटस्पाट चिह्नित, कर डायल 112 की पुलिस के लगाएं। मिशन शक्ति फेज-05 अभियान में चलाये जा रहे नौ विशेष अभियानों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। अफसरों को मौटीवेट किए, जिससे रहे।शिकायतों के निस्तारण में जनपद पर बना रहे। डायल 112, सीएम डैशबोर्ड व लंबित प्रकरणों की विशेष समीक्षा की गई। गोष्ठी में जेसीपी डा. एजिलरसन, डीआइजी चिनप्पा शिवसिंपि, डीसीपी गौरव बंशवाल, प्रमोद कुमार, चंद्रकांत मीणा समेत सभी एडीसीपी, एसीपी आदि मौजूद।