आईजीआरएस में गलत निस्तारण पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आईजीआरएस पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के मामले में मंडल के दो लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

पहला मामला पिंडरा तहसील के ग्राम नेवादा का है, जहां शिकायतकर्ता अरविंद ने प्लॉट नंबर 763 के पास स्थित चकरोड की पैमाइश कराकर रास्ता खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इस पर संबंधित लेखपाल अजीत कुमार ने बिना किसी पैमाइश और सीमांकन के झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी। मंडलायुक्त ने तत्काल प्रभाव से चकमार्ग की पैमाइश कराकर चकरोड को खाली कराने और झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लेखपाल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दूसरा मामला गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील के ग्राम हसनपुर का है, जिसमें शिकायतकर्ता शम्सुद्दीन ने आराजी संख्या 149 क, जो कब्रिस्तान की जमीन है, का सीमांकन कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर लेखपाल कृष्णकांत सिंह ने गलत रिपोर्ट दर्ज की कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जबकि यह प्रकरण 2017 में खारिज हो चुका था। इस मामले में मंडलायुक्त ने कब्रिस्तान का सीमांकन कराकर लेखपाल पर गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने दोनों मामलों में लेखपालों को चेतावनी दी कि भविष्य में यदि शिकायतों का समाधान संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

TOP

You cannot copy content of this page