कॉलेज परिसर में शांति व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाए गए
वाराणसी।दिनांक 04 दिसंबर 2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, मोहित अग्रवाल ने उदय प्रताप कॉलेज परिसर का भ्रमण कर स्थिति का निरीक्षण किया। कॉलेज प्रशासन के साथ वार्ता करते हुए उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने और शैक्षणिक गतिविधियों को बाधित न होने देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कॉलेज प्रशासन के अनुरोध पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। परिसर के प्रवेश द्वारों पर निगरानी बढ़ाने और केवल अधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का नियमित संचालन और सतर्क निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शांति एवं शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चन्द्रकान्त मीणा, और संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में शांति व्यवस्था बनाए रखना और छात्रों को सुरक्षित एवं सकारात्मक शैक्षणिक माहौल प्रदान करना है।