वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 04.09.2024 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी ने यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु मंडुआडीह चौराहा से मंडुआडीह थाना तक निरीक्षण एवं फुट पेट्रोलिंग की। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ राजेश कुमार पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) और प्रभारी निरीक्षक मंडुआडीह उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख चौराहों पर यातायात के सुचारू संचालन, ट्रैफिक जाम की समस्याओं को रोकने, और सार्वजनिक परिवहन के सुगम संचालन के लिए विशेष निर्देश दिए गए। डॉ. चन्नप्पा ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए और सड़कों पर होने वाले अव्यवस्थित ट्रैफिक को नियंत्रित करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो। निरीक्षण के दौरान कुछ समस्याओं को मौके पर ही सुलझाया गया और भविष्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।