चंदौली(काशीवार्ता)। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान उप कृषि निदेशक ने बताया कि आत्मा योजनान्तर्गत कृषकों के प्रक्षेत्र में क्लस्टर प्रदर्शन कराया जाता है। खरीफ सीजन में कुल 9 विकास खण्डों में 225 प्रदर्शन का लक्ष्य निर्धारित है। इस योजना में कृषकों को जनपद एवं जनपद के बाहर, राज्य तथा राज्य के बाहर प्रशिक्षण, भ्रमण हेतु भेजा जायेगा।खरीफ एवं रबी सीजन में अधिकतम उत्पादन करने वाले किसानों के अलावा पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग के कृषकों को पुरस्कृत किया जायेगा।
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कि क्लस्टर प्रदर्शन भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर फसलों का चयन किया जाये, कम समय में उत्पादन वाली प्रजाति को मंगाकर जनपद के किसानों को वितरण कराया जायें। साथ ही परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक खेती हेतु गंगा किनारे के अतिरिक्त अन्य विकास खण्डों में किसानों को प्रोत्साहित किया जायें। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. ऋतेश गंगवार ने खरीफ फसलोत्पादन के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी दी। उनके द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, एफ.पी.ओ. के निदेशक एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।