काशी से पाकिस्तानी समर्थक देशों के खिलाफ स्वदेशी विरोध प्रदर्शन

काशी से पाकिस्तानी समर्थक देशों के खिलाफ स्वदेशी विरोध प्रदर्शन

21 मई ,नदेसर स्थित स्वदेशी जागरण मंच के कार्यालय से विदेशी कम्पनियों के विरोध एवं स्वदेशी के विकल्प के लिए जोरदार रैली निकाली गई ।

रैली का संयोजन महानगर संयोजिका स्वदेशी जागरण मंच कविता मालवीय ने किया अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप पांडे, स्वदेशी जागरण मंच से सत्येंद्र सिंह, डा अवनींद्र राय, डॉ माधवी, शैलेन्द्र पांडे, अमरेंद्र , लघु उद्योग भारती से राजेश सिंह, ज्योति शंकर मिश्रा, मनीष चौबे, क्लैट से श्याम सुंदर गुप्ता, त्रिभुवन नाथ, सुभाष गुप्ता, मनीष मुंद्रा, भाजपा से रीना सिंह, बरेका से योगिता आदि की उपस्थिति रहे।

TOP

You cannot copy content of this page