स्वर्वेद महामंदिर में विहंगम योग संत समाज का शताब्दी समारोह
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह में कहा कि हर कार्य देश और सनातन धर्म के मूल्यों के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा, “देश सुरक्षित है तो धर्म सुरक्षित है, और धर्म सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं।” भारतीयता और सनातन धर्म के आदर्श सबको जोड़ने की ताकत रखते हैं।
सीएम योगी ने विहंगम योग संत समाज के 25000 कुंडीय यज्ञ की सराहना करते हुए कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद व्यवस्था अनुकरणीय रही। उन्होंने विहंगम योग के संस्थापक सद्गुरु सदाफल देव महाराज की आध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रशंसा की।
सच्चे योगी और संत कभी निष्क्रिय नहीं होते
मुख्यमंत्री ने कहा, “सच्चा योगी या संत परिस्थितियों को देखकर हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकता।” उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सद्गुरु सदाफल देव महाराज के योगदान का स्मरण किया। योगी ने समाज को राष्ट्रधर्म और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ने का आह्वान किया।
काशी की कनेक्टिविटी में 100 गुना सुधार
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काशी के विकास की सराहना की। उन्होंने कहा, “2014 के बाद से काशी में सड़क, रेल, और वायुसेवा की कनेक्टिविटी में 100 गुना सुधार हुआ है।” काशी विश्वनाथ धाम और नमो घाट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि काशी अब सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विश्व में प्रसिद्ध हो रही है।
अच्छे नेतृत्व से सुखद परिणाम
योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने योग को वैश्विक पहचान दिलाई। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर भारतीय ऋषि परंपरा को विश्व में सम्मान दिलाया। अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर निर्माण और प्रयागराज के महाकुंभ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति के उत्थान के प्रतीक हैं।
विहंगम योग की सामाजिक सेवाओं की सराहना
स्वर्वेद ट्रस्ट द्वारा गौसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण और मानव उत्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाज की समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति का प्रमाण है।
आचार्य स्वतंत्र देव जी और संत प्रवर विज्ञान देव जी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश “उत्तम प्रदेश” से “सर्वोत्तम प्रदेश” बनता जा रहा है। समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।