भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया अब 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 339 रन का विशाल लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिगेज, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 127 रन बनाए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत को जीत की राह पर बनाए रखा।

भारत की गेंदबाजी में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करते दिखे। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी, क्योंकि अब तक भारत महिला विश्व कप नहीं जीत पाया है। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास ऊंचाई पर है और पूरी उम्मीद है कि फाइनल में भारत पहली बार विश्व कप अपने नाम करेगा।

TOP

You cannot copy content of this page