
वाराणसी(काशीवार्ता)।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे देश में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। इसी कड़ी में, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।
ध्वजारोहण के पश्चात, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में भी ध्वजारोहण किया, जहाँ जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई।