विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

वाराणसी(काशीवार्ता)। जनपद वाराणसी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, अजय कुमार गुप्त, सहायक आयुक्त उद्योग, संजीव सिंह, सहायक प्रबंधक वाराणसी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा की सरकार द्वारा परंपरागत कारीगरों की आजीविका के साधनों की मजबूती तथा आर्थिक उन्नति के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़ई, धोबी एवं कुम्हार ट्रेड के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी 75 कारीगरों को स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही प्राचीन काल से आधुनिक काल की बाजार व्यवस्था में संक्रमण तथा उनकी आर्थिक मजबूती के लिए व्यापारिक तथा व्यवसायिक व्यवस्था की जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, वाराणसी द्वारा स्वरोजगार के लिए विभाग की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

राहुल सिंह कोऑर्डिनेटर यूपीकॉन एवं रामचंद्र प्रशिक्षण समन्वयक द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवहारिक तथा सैद्धांतिक ट्रेड वार तकनीकी प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं के प्रति आभार व्यक्त व्यक्त किया गया।

TOP

You cannot copy content of this page