
वाराणसी, 29 मई 2025 – कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी तथा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स (ऑयलसीड्स) योजनान्तर्गत कृषक मेला एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारम्भ आज कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर, वाराणसी से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हंसराज विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक वाराणसी ने जानकारी दी कि यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक चलेगा। कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तीन टीमों का गठन कर प्रतिदिन 9 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा। इन टीमों में कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता विभागों के अधिकारी एवं वैज्ञानिक सम्मिलित होंगे, जो किसानों को विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी जानकारियों से अवगत कराएंगे तथा किसानों से सुझाव भी प्राप्त करेंगे।
प्रथम दिवस पर कुरौली, प्रतापपट्टी, मुर्दहा, दौलतिया, बनकट, लोहराडीह, मिसिरपुर, रमसीपुर एवं पतेरवा ग्राम पंचायतों में अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एन.के. सिंह ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। मृदा परीक्षण विभाग के सहायक निदेशक ने किसानों से जैविकता बनाए रखने हेतु हरी खाद के उपयोग की अपील की।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने किसानों से तकनीकी नवाचारों का लाभ लेने का अनुरोध किया ताकि लागत घटाकर आय में वृद्धि हो सके। श्री हंसराज विश्वकर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि को आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बताते हुए, समस्याओं के समाधान हेतु कृषि विभाग व विज्ञान केंद्र से संपर्क करने का सुझाव दिया।
जिला उद्यान अधिकारी श्री सुभाष कुमार ने उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन भी उन्हीं द्वारा किया गया।