वाराणसी में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल (अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने शुभंकर और ट्रॉफी का अनावरण करते हुए इसे वाराणसी की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताया।
मंडलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हेतु वाराणसी का चयन गर्व का विषय है। उन्होंने स्थानीय निवासियों और आयोजकों से काशी की आतिथ्य भावना का परिचय देने और खिलाड़ियों को यहां की संस्कृति से परिचित कराने का आह्वान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलना न केवल गौरव की बात है, बल्कि यह भविष्य में शैक्षणिक और करियर में भी मददगार साबित होगा।
प्रतियोगिता की मुख्य जानकारी
- आयोजन का समय व स्थान:
यह प्रतियोगिता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगी। उद्घाटन 10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे और समापन 14 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे होगा। - टीमों की भागीदारी:
प्रतियोगिता में कुल 45 टीमों के 1080 बालक और बालिका खिलाड़ियों सहित विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और यूनिट्स के प्रतिभागी शामिल होंगे। - आवास एवं सुविधाएं:
खिलाड़ियों, कोच और मैनेजरों के लिए बीएचयू के गेस्ट हाउस और आस-पास के होटलों में 325 डबल बेड कमरे आरक्षित किए गए हैं। इनके भोजन और नाश्ते की व्यवस्था एम्फीथिएटर हॉल के समीप एक कैम्प में की गई है। - यात्रा एवं भ्रमण:
रेलवे स्टेशनों से प्रतिभागियों को रिसीव करने और होटल व प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने की व्यवस्था टैम्पो ट्रैवलर वाहनों के माध्यम से की गई है। साथ ही, वाराणसी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण हेतु प्रत्येक टीम के साथ तीन अध्यापक/अध्यापिकाओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। - सांस्कृतिक कार्यक्रम:
प्रतियोगिता के दौरान 11 से 13 दिसंबर तक शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें गायन, वादन और नृत्य प्रस्तुतियां स्थानीय संगीत घरानों, विद्यालयों के छात्रों और विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों द्वारा दी जाएंगी। ये कार्यक्रम बीएचयू के एम्फीथिएटर हॉल में होंगे। - आयोजन समितियां:
आयोजन के सुचारू संचालन हेतु स्वागत समिति, प्रचार-प्रसार समिति, रंगोली समिति और मंच संचालन समिति का गठन किया गया है।
यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करेगी बल्कि वाराणसी की संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का माध्यम भी बनेगी।