पी एम के आगमन के मद्देनजर बीएलडब्लू और बनारस स्टेशन पर दिखने लगी सक्रियता,सुरक्षा व्यवस्था हुई चौकस

वाराणसी। प्रधानमंत्री सात नवंबर की शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे।रात में बीएलडब्लू के गेस्ट हाउस में आराम कर अगले दिन सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी- खजुराहो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके साथ ही तीन ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे।इसको लेकर बनारस स्टेशन हो या बीएलडब्लू परिसर स्थित अंडरपास,हेलिपैड मैदान और उसका गेस्ट हाउस सभी जगहों पर प्रधानमंत्री के अगवानी की तैयारी जमकर हो रही है।सिनेमा हॉल मैदान के प्रमुख द्वार का रंग-रोगन कर मैदान में तीन पक्के हेलिपैड तेजी से बनाये जा रहे हैं।वाराणसी और खजुराहो के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ लखनऊ- सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस भी उद्घाटन में शामिल है। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल आनन्दी बेन सहित उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों संग कई बड़े नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। बनारस रेलवे स्टेशन के परिसर की सड़क हो या बनारस स्टेशन का नेमप्लेट सबको आकर्षक बनाया जा रहा है।रंग-रोगन संग सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो रही है। सोमवार को को जीआरपी व आरपीएफ के कप्तान ने भी बनारस स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।ज्ञात हो कि सात नवम्बर की शाम को प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री इसी दिन वरिष्ठ भाजपाजनों व प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे। आठ नवंबर को प्रधानमंत्री मंडुवाडीह के बनारस रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रवाना करने के बाद बाबतपुर से बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो जाएंगे।इधर प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बनारस रेलवे स्टेशन व बीएलडब्लू में सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी है।बीएलडब्लू गेस्ट हाउस हो या हेलीकाप्टर के लिए निर्धारित बीएलडब्लू सिनेमा हॉल का हेलिपैड का मैदान व वीवीआईपी रूट व आसपास सभी संपर्क मार्गों पर स्टील के बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पांच से छह लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। साथ ही एसपीजी के जवान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अलग से तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री के गेस्ट हाउस में रात रुकने पर यहां मार्ग को सील कर दिया जाएगा। साथ ही वैकल्पिक मार्ग के लिए रुट डायवर्ट किया जाएगा।बीएलडब्लू के अलावा आसपास के एरिया को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी होटल, धर्मशाला तथा लॉज में आने वाले विजिटर्स की पुलिस ने जानकारी मंगाई है। साथ ही बीएलडब्लू के सभी एंट्री पाइंट की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए जमीन से लेकर आकाश तक निगरानी व्यवस्था की जाएगी। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए तीन किमी के परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।प्रधानमंत्री के आगमन के लिए बरेका गेस्ट हाउस को संवारा जा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page