
धर्मशाला तिराहे की तरफ नहीं जाएंगी रोडवेज बस
मालगोदाम में होगी ई-रिक्शा व ऑटो स्टैंड की पार्किंग : सीपी
वाराणसी-( काशीवार्ता)- यातायात व्यवस्था को सूचारू ढंग से संचालित कराने और अतिक्रमण हटवाने को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को लंका और रोडवेज कैंट का निरीक्षण किया।महाकुंभ के मद्देनजर सीपी ने लंका और रोडवेज कैंट का किया निरीक्षण धर्मशाला तिराहे की तरफ नहीं जायेंगी रोडवेज की बसें सीपी ने निरीक्षण के दौरान मातहतों को जहां कमियां मिली उसे ठीक करने को कहा। लंका, निरया पहुंचे सीपी ने नरिया की तरफ से वीएचयू मालवीय चौराहा होते हुए रविदास गेट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए मालवीय चौराहे पर प्लास्टिक की स्प्रिंग पोस्ट लगाकर लेफ्ट लेन फ्री कराया। ऐसे में अब बिना रूके आमजनमानस अपने वाहन लेकर रविदास गेट की तरफ जा सकते है।वहीं महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत सीपी ने बताया कि कैण्ट स्टेशन के पास स्थित नगरनिगम के पुराने मालगोदाम को महापौर वाराणसी से वाती कर ई-रिक्शा व ऑटो स्टैण्ड के रूप में उपयोग में लाया जायेगा। रोडवेज बस स्टैण्ड से निकलने वाली बसें धर्मशाला तिराहे की तरफ न जाकर रोडवेज बस स्टैण्ड से लकड़मण्डी होते हुए चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज से पास कराया जायेगा और वापसी में आने वाली बसें भी चौकाघाट-लहरतारा पुल के ऊपर से
आकर लकड़मण्डी होते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड पर आयेंगी। इसे प्रायोगिक तौर पर मंगलवार से लागू किया जायेगा। सीपी ने कहा कि अतिक्रमण हटाये गये स्थानों पर अतिक्रमण की पुनरावृत्ति ना हो साथ ही अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर चेतावनी बोर्ड व वैरिकेट लगायी जाए और निगरानी रखी जाए। सीपी ने अन्धपुल, रोडवेज बस स्टैण्ड, कैण्ट रेलवे स्टेशन, लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा, वीएलडब्लू, भिखारीपुर, निरया, मालवीय गेट बीएचयू, सेन्ट्रल जेल तिराहा आदि मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।निरीक्षण के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास सड़कों पर वाहनों की बेतरतीव पार्किंग कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालो वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने को कहा। साथ ही गाड़ियों को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पार्किंग में ही पार्क कराये जाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पाण्डेय, एसीपी ट्रैफिक लंका थाना प्रभारी, सिगरा थाना प्रभारी समेत चौकी प्रभारी मौजूद रहे।