गुप्त कांवर त्यौहार के दृष्टिगत एसपी ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण

चंदौली(काशीवार्ता)। गुप्त कांवड़ त्यौहार को देखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने शनिवार की देर रात्रि बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुप्त कावड़ त्यौहार के दृष्टिगत रूट, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।


विदित हो कि श्रवण मास के समाप्ति के उपरांत पड़ने वाले प्रथम सोमवार को बिहार राज्य की सीमा से सटे थानाक्षेत्र चांद, चैनपुर, भभुआ, दुर्गावती, कर्मनाशा, रामगढ़ आदि क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा जलाभिषेक किए जाने की परम्परा है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष शनिवार की रात्रि में हजारों की संख्या में कांवड़िये पैदल आकर रामनगर स्थित गंगा घाट से जल लेकर कैमूर जिले के अमाव गांव स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। इस दौरान उधर से आने के क्रम में जनपद के सैयदराजा थानाक्षेत्र स्थित धरौली पुलिस चौकी सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कर नवही पुलिया,कस्बा चंदौली इलिया मोड़, से नेशनल हाई-वे मार्ग के रास्ते थानाक्षेत्र अलीनगर अंतर्गत पचफेड़वा जगदंबा पेट्रोल पम्प कटारिया मोड़ होते हुए रामनगर वाराणसी घाट जाते हैं और वहां से जल लेने के उपरांत रविवार की सायं वापसी में सैयदराजा स्थित धरौली चौकी के पास दशरथ इण्टर कालेज के पास विश्राम के बाद देर रात्रि अमाव स्थित शिव मंदिर पर सोमवार को जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करते हैं। ऐसे में उक्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व रूट आदि का एसपी आदित्य लांग्हे ने औचक निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

TOP

You cannot copy content of this page