
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात को पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मोहम्मद इरफान पुलिस की गोली से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी मोहम्मद लईक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी भरत उपाध्याय अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें दो संदिग्ध बाइक सवारों की सूचना मिली। पीछा करते हुए पुलिस ने पहाड़ी इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 15 मिनट तक चली मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इरफान के बाएं पैर में गोली लगी। उसे मौके पर पकड़ा गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है।
पकड़े गए इरफान पर वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और चंदौली सहित कई जिलों में गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। वह रोहनिया थाने में दर्ज गैंगस्टर केस में वांछित था।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और एक तमंचा, कारतूस व वाहन बरामद किया गया है। फरार बदमाश लईक की तलाश में पुलिस द्वारा कांबिंग ऑपरेशन जारी है। DCP ने कहा कि अपराधियों के लिए वाराणसी में कोई जगह नहीं है।