वाराणसी में युवक ने की आत्महत्या, रुपये के विवाद में पिटाई और धमकी का जिक्र सुसाइड नोट में किया

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना गांव में 18 वर्षीय नीरज पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नीरज ने अपने घर के एक कमरे में गमछे का फंदा बनाकर जीवन समाप्त कर लिया। छोटे भाई मनीष ने कमरे में लटकते देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए।

सूचना पर रमना चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी पहुंचे और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

नीरज के पास से मिला सुसाइड नोट मामले को और गंभीर बनाता है। उसमें लिखा गया है कि गांव के विजय यादव ने रुपये के लेन-देन विवाद को लेकर उसे घर से 300 मीटर दूर ले जाकर पीटा था। पुलिस जांच में सामने आया कि नीरज ने विजय को एक लाख रुपये दिए थे, जिसमें से 15 हजार रुपये बाकी थे। आरोप है कि पिटाई के बाद विजय ने नीरज को घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पिता विनोद पटेल की शिकायत पर पुलिस ने विजय यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विनोद ने बताया कि सुबह खेत में सब्जी तोड़ने के लिए कहने पर नीरज ने मना कर दिया था। मां और भाई खेत चले गए, जिसके बाद घर में अकेला रहकर उसने फांसी लगा ली।

घटना की जानकारी पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


TOP

You cannot copy content of this page