
वाराणसी -(काशीवार्ता)-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक में संयोजक, मंडल ,जिला एवं मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ आगामी पंचायत चुनाव के संदर्भ में व्यापक रूप रेखा तैयार की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। ऐसे में बूथ स्तर पर रणनीति बनाकर सभी पात्र लोगों को नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करना है और अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हटवाने का काम भी करना है। हमें भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजना, कार्यक्रम, नीति एवं ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर बार-बार जनता के बीच चर्चा करने का स्वभाव विकसित करना होगा। प्रत्येक बूथ पर मजबूती के साथ तैयारी करना है तथा विपक्ष के झूठ, फरेब, षड्यंत्र को विफल करना है ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष/ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि कहा कि गांव की सरकार-भाजपा सरकार के संकल्प के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार के गठन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अभूतपूर्व काम हुआ है। गांव में रहने वाले किसानों और गरीबों को बिना जाति वर्ग देखे शौचालय, आवास, हर-घर नल जैसी योजनाओं का लाभ मिला है। आगे बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला, ब्लॉक, शक्तिकेन्द्र तथा बूथ की इकाई को समन्वय के साथ काम करना है। सतत सम्पर्क व सतत संवाद से प्रत्येक घर तक पहुंचना है। बूथ स्तर पर मजबूती से तैयारी करना है और विपक्ष के हर हथकंडे को विफल करना है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करके उन्हें कार्यक्रमों व अभियानों में सक्रिय करना है। मोदी सरकार एवं योगी सरकार का लेखा-जोखा लेकर भयमुक्त वातावरण और गांव, गरीब, किसान की खुशहाली के लिए किए गए कार्यों के साथ हमें हर घर पर दस्तक देना है।जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि बैठक में जिला संयोजक प्रवीण सिंह गौतम,संजय सोनकर, अरविंद पटेल, जेपी दूबे,प्रभात सिंह ,दिनेश मौर्य, ओपी पटेल समेत मंडल,जिला मोर्चे के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।