
वाराणसी -(काशीवार्ता)-पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात मुख्य आरक्षी ज्ञानेंद्र पांडेय को हाल ही में सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। अब वे दरोगा के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ज्ञानेंद्र पांडेय को उनके नए पद के लिए बधाई दी। उन्होंने ज्ञानेंद्र के कंधे पर डबल स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया। साथ पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ज्ञानेंद्र पांडेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय राजेश सिंह ने भी उनको बधाई दीया।उन्होंने कहा वे अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। ज्ञानेंद्र पांडेय जेसीपी मुख्यालय के हेड पेशी है।
