वाराणसी (काशीवार्ता)। सिगरा में प्रमुख साड़ी व्यवसायी को धमकी मामले में फरार हिमांशु यादव की गिरफ्तारी एक दो दिन में हो सकती है। सूत्रो की माने तो शिवपुर के चर्चित गैंग का इसमें हाथ हो सकता है। जिसके लिए पुलिस ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है।बताया जाता है कि इस घटना को लगभग एक हफ़्ते बीत चुका है, लेकिन पुलिस ले हाथ अभी ख़ाली है। जिसको लेकर व्यापारियों में खासा रोष है। व्यापारियों ने इस घटना को लेकर कैंटोमेंट स्थित एक होटल में आपात बैठक बुलाई, जिसमे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा किया। उनका आरोप है कि पुलिस किसी बड़ी घटना के घटित होने का इंतजार करती है। अक्सर व्यापारियों के साथ रंगदारी मांगे जाने, लूट, छिनैती, मारपीट आदि की घटनाएं होती रहती है, किंतु कई बार पुलिस शिकायत के बावजूद पब्लिसिटी कार्रवाई न होने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता है। साड़ी व्यावसायी के साथ जो घटना हुई वो कोई मामूली घटना नहीं, सरेराह गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी देना क्या यह नहीं दर्शाता की जिले में ला एंड ऑर्डर की स्थिति क्या है। जिसपर तमाम मुकदमे दर्ज हो, उसे पकड़ने में तो पुलिस को तत्परता दिखानी ही चाहिए। वरना, कभी किसी बड़ी वारदात के लिए वो ख़ुद जिम्मेदार होगी। बैठक में प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, कृष्णा मोदी, गोकुल शर्मा आदि मौजूद थे।