मंडुवाडीह में ढाबा संचालक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 02 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 2:30 बजे की है। लखनपुर भूलनपुर ग्राम निवासी पंकज कपूर (उम्र लगभग 36 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय बिहारी प्रसाद कपूर ने अपने कमरे में लगे सीलिंग पंखे में बिजली के तार से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो घर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मड़ौली, थाना मंडुवाडीह, कमिश्नरेट वाराणसी उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की बारीकी से जांच की और फील्ड यूनिट टीम को भी सूचना दी गई, जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पंकज कपूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

TOP

You cannot copy content of this page