प्रभारी मंत्री वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा

प्रभारी मंत्री वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा

राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से हुए रुबरु

सोमवार को दो लोगों का नदी में डूबने से हुई मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री ने परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई

   वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का तूफानी दौरा किया तथा बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रुबरु हुए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय डोमारी, सिटी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज और एस.के.बी. विद्या मंदिर हाई स्कूल में बने राहत शिविरों का दौरा कर लोगों से वार्ता कर समस्याओं को जाना तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आपदा के इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी हैं। प्रभारी मंत्री ने राहत शिविरों में रह रहे छोटे बच्चों को दुलारते हुए उन्हें चॉकलेट, बिस्किट और केला वितरण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ क्षेत्रों में अभी भी रह रहे लोगों को उनकी सुविधानुसार राहत शिविरों में पहुंचाए। किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 
   निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 हुकुलगंज निवासी मोनू चौहान कोनिया निवासी मंगल का 4 अगस्त सोमवार को डूबने से हुई मृत्यु पर उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को सर्किट हाउस में उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध करते हुए उन्हें ढाढस बधाया।
   इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बंदिता श्रीवास्तव सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
TOP

You cannot copy content of this page