बिहड़ा गांव में उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, दरोगा की बाइक को लगाई आग

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते-देखते बवाल में बदल गया। स्थिति तब बिगड़ गई जब मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और उप निरीक्षक की बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नीरज कुमार और धर्मेंद्र के बीच जुआ खेलने को लेकर विवाद हो गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने लगी। तभी भीड़ में शामिल कुछ मनबढ़ युवकों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने में जुट गए, इसी बीच उपद्रवियों ने उप निरीक्षक कौशल किशोर की बाइक में आग लगा दी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव मिर्जामुराद और कपसेठी थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और कई लोगों को हिरासत में लिया।

एसीपी ने बताया कि विवाद हरिजन और वनवासी समुदाय के बीच हुआ था। पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। देर रात तक पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलाकर हालात को सामान्य किया।

TOP

You cannot copy content of this page