बनारस में एक फिर बेखौफ हुये अपराधी,सरेराह साड़ी व्यवसायी के गनर व चालक को असलहा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी


पुलिस अब तक सुराग भी न लगा सकी, सीसी टीवी फ़ुटेज में सारा घटनाक्रम कैद

वाराणसी(काशीवार्ता)। योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तभी से के गुंडों, माफियाओं का जीना मुहाल कर दिया है।वे सीधे कहते है ऐसे लोगों को मिट्टी में मिला देंगे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से अपराधी बेखौफ हो गए है। आए दिन आपराधिक घटनायें हो रही है। हत्या, लूट, छेड़खानी को कौन कहे अब तो सरेराह असलहा निकालकर व्यापारियों को धमकाया भी जाने लगा है। इससे एक बार फिर पुराने दिनों की याद ताजा हो जाती है। अपराध मुक्त प्रदेश बनाने में कहीं न कहीं पुलिस महकमें ने कसर बाकी छोड़ी है वरना, सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया चौराहे पर सरेराह किसी व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने साहस कोई अपराधी न जुटा पता।

बताया जाता है कि वाराणसी के प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारी की रेकी कर गाड़ी रोकने और उसके न मिलने पर ड्राइवर व सरकारी गनर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक इस दुस्साहसिक घटनाक्रम को अंजाम देने वाले का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है, मगर सूत्रो की माने तो इसमें शिवपुर के चर्चित बदमाश का नाम सामने आ रहा है। जिसके इशारे पर सारा कुछ हुआ।

मिली जानकारी अनुसार गुरुबाग निवासी एक प्रतिष्ठित व्यापारी की वाराणसी में कई नामी साड़ी प्रतिष्ठान है। जो रविवार रात्रि में किसी होटल में व्यापारिक गतिविधियों की मीटिंग के बाद श्रीनगर स्थित एक होटल व्यवसाई मित्र के साथ घर आ रहे थे, तभी अंध्रा पुल के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो सवार ने पीछा करते हुए मलदहिया पर ओवरटेक कर साड़ी व्यापारी की गाड़ी की रोक लिया। संयोग से साड़ी व्यापारी अपने मित्र के साथ दूसरी गाड़ी में बैठे थे, तथा जिस गाड़ी को रोका गया उसमे व्यापारी का गनर और ड्राइवर मौजूद थे। बताया जाता है कि स्कार्पियो से उतरे लोगों ने असलहा निकालकर साड़ी व्यापारी के बारे में पूछा, दूसरी गाड़ी में होने की बात सुनकर उन्होंने ड्राइवर और सरकारी गनर को धमकी देते हुए कहा, आज वह मिल जाता तो गोली मार देते।इस सारे घटनाक्रम का सीसी टीवी फुटेज पुलिस ने निकलवा लिया है।जिसके बाद धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है। पुलिस ने साड़ी व्यापारी की तहरीर पर सोना तालाब निवासी एक दबंग के पुत्र और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

TOP

You cannot copy content of this page