काशीवार्ता के संपादक सुनील सिंह से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं तो सिर्फ निमित्त मात्र

काशी नहीं, मैं कई जन्मों से काशी का ऋणीः पीएम मोदी

वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक संक्षिप्त बातचीत में कहा, मेरे ऊपर काशी का कई जन्मों का कर्ज था, जिसे उतारने का मैं सिर्फ प्रयास भर कर रहा हूं। ये बातें उन्होंने होटल ताज में ‘काशीवार्ता’ के संपादक सुनील सिंह के एक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा, मेरा क्या है जी! मैं तो बस निमित्त मात्र हूं। मुझे आप लोगों ने जो काम सौंपा है, बस उसी को पूरा करने में लगा हूं। इससे फुरसत नहीं मिलती, वरना आप सब से मिलता रहता।
पीएम मोदी व मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ आज स्थानीय होटल ताज गैंजेज में
के काशी से लोगो मिलने की बहुत इच्छा काम दिया है उससे फुरसत नहीं मिलती
लंच के बाद जब मैंने प्रधानमंत्री से कहा, काशी तो आपकी ऋणी हो चुकी है। इस पर उन्होंने तुरंत पलटकर कहा, काशी क्या, मैं खुद कई जन्मों का ऋण चुका रहा हूं। बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना है कि इसमें वो मेरा साथ दें। इससे पूर्व उन्होंने बनारस की पत्रकारिता और पत्रकारों की सराहना की। उन्होंने कहा, आप लोग अपना कर्तव्य पूरा करने में कहीं पीछे नहीं हटते। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा.
नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी धर्म पत्नी से परिचय कराया तथा तश्वीरें भी खिंचवाई। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में आने के बाद जिसके लिए वे जाने जाते हैं, आज
अति व्यस्त शेड्यूल के बावजूद उनका वही हंसमुख अंदाज नजर आ रहा था। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

TOP

You cannot copy content of this page