पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका- प्रो. ए.के. त्यागी

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर कुलपति ने किया पौधरोपण

वाराणसी(काशीवार्ता)। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरुवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने पौधरोपण कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है।

इस मौके पर आम, जामुन, ऑवला, अमरूद, नीबू, बादाम, हरसिंगार, फालसा, कामरख, गुडहल, रातरानी, चादनी, हस्तकमल के 100 पौधे अम्बेडकर पार्क में लगाये गये। साथ ही इन पौधों की देखभाल करने की प्रतिबद्धता भी सुनिश्चित कि गयी। एन.एस.एस. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम एवं लेफ्टिनेन्ट डॉ. आयुष कुमार, एन.सी.सी. के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र, हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह, नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. ध्यानेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. हंसराज, डॉ. वीणा वादिनी अर्याल, डॉ. धनन्जय कुमार शर्मा के साथ एनएसएस के वालंटियर एवं एनसीसी के कैडेट ने पौधरोपण किया।

TOP

You cannot copy content of this page