वाराणसी(काशीवार्ता)। दाना तूफान को लेकर आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 6 राज्य अलर्ट पर हैं। उत्तर प्रदेश में भी इस तूफान का असर दिखेगा। चक्रवाती तूफान दाना के कारण यूपी के मौसम में बदलाव होगा। 24 घंटे के भीतर यूपी के दक्षिण पूर्वी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जताया है।
आईएमडी के अनुसार, 25 अक्टूबर को यूपी के दक्षिण पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश की बूंदें पड़ सकती हैं। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। उसके बाद 28 अक्टूबर से फिर यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। यह क्रम दिवाली तक देखा जा सकता है। हालांकि, मौसम में इस बदलाव से यूपी के किसी भी जिले में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।
आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
शुक्रवार को यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज में हल्की बारिश हो सकती है। यह पूर्वानुमान मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने जताया है।
चल रही नमी युक्त हवाएं
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना के कारण यूपी के पूर्वी हिस्से में नमी युक्त हवा चल रही है, जिससे तापमान में भी थोड़ी गिरावट होगी। इसका असर दिन के अधिकतम तापमान पर भी देखने को मिलेगा। अनुमान है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
यहां सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार (24 अक्टूबर) को यूपी के नजीबाबाद और बुलंदशहर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बहराइच, प्रयागराज और फतेहपुर में सबसे अधिक तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।