मंडुवाडीह चौराहे से आरओबी तक टोटो चालकों का अवैध कब्जा, प्रशासन बेखबर

वाराणसी(काशीवार्ता)। सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से होने जा रही है और लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी आएंगे। इसी क्रम में दो दिन पूर्व ही पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मिर्जामुराद से मंडुवाडीह तक कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। लेकिन इन निर्देशों का कितना पालन हो रहा है, इसका उदाहरण मंडुवाडीह चौराहे से लेकर महमूरगंज आरओबी तक देखा जा सकता है।

;

इस पूरे मार्ग पर टोटो चालकों द्वारा अवैध रूप से स्टैंड बना लिया गया है। टोटो चालक बेखौफ होकर सड़क किनारे वाहन खड़ा कर सवारी भरने में लगे रहते हैं। हालात यह हैं कि आरओबी के ढलान पर भी टोटो खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना रहता है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस व्यस्त मार्ग पर कहीं भी ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखाई देती। न तो इन टोटो चालकों को हटाने की कोशिश होती है, न ही उनके खिलाफ कोई चालान की कार्रवाई। इससे साफ होता है कि प्रशासनिक निर्देशों का पालन सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गया है।

सावन जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर जब लाखों श्रद्धालु शहर में आएंगे, तब इस तरह की अव्यवस्था और लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है। प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर अवैध स्टैंड को हटवाना चाहिए और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना चाहिए।

TOP

You cannot copy content of this page