ओबरा में अवैध खनन का धंधा बदस्तूर जारी,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के अवैध खनन पर प्रशासन मौन

योगी सरकार की छवि को खराब कर लाखों की राजस्व चोरी

दर्जन भर पोकलेन मशीनों से रात भर हो रहा खनन-परिवहन

(राकेश अग्रहरि)

ओबरा (सोनभद्र) काशीवार्ता। जीरो से टॉलरेंस नीति के तहत अवैध खनन की रोकथाम को लेकर योगी सरकार लगातार भले ही लाख दावे कर रही हो, लेकिन
धूमिल सोनभद्र के ओबरा तहसील स्थित बिल्ली मारकुंडी के अराजी संख्या 4949 ख रकबा 5.880 हे० ई-टेंडर बिल्ली चढ़ाई के समीप खनन पट्टा मेसर्स अजंता माइंस एंड मिनरल्स में रोजाना अवैध खनन कर राजस्व की चोरी लगातार जारी है। यहां पत्थर खनन के स्वीकृत आदेश से कई गुना अधिक पत्थर का अवैध खनन परिवहन दिन तो दिन रात में भी लगातार हो रहा है। अवैध खनन से जहां
प्रदूषण फैल रहा है, वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। अजंता माइंस के पार्टनर विजय कुमार यादव, संजय कुमार दूबे, सदरुल हक खान आदि के नाम से जारी खनन पट्टे में मानक से कई गुना

ज्यादा बोल्डर का खनन कर अवैध रूप से परिवहन किया जाना सबके लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। वहीं मानक से ज्यादा खनन में प्रयोग हो रहे विस्फोटक सप्लाई के मानक की भी जांच होने पर बड़ा खुलासा हो सकता है। इस मौके पर सैकड़ों टिपरो का जमावड़ा भी दिनभर खदान से रोड तक देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही दर्जन भर पोकलेन मशीन से सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर अनियमित तरीके से खनन व परिवहन कराया जा रहा है। जहाँ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस के तहत अवैध खनन परिवहन न होने की लाख दावे कर रही है, वहीं सोनभद्र प्रशासन व खनन विभाग के जानकारी में होने के बावजूद खनन पट्टे के पार्टनर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव व सपा के पूर्व विधायक घोरावल रमेश दूबे के भाई संजय दूबे आदि पार्टनरों द्वारा लगातार अवैध खनन परिवहन के माध्यम से जहां सरकार को रोजाना लाखों का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है, वहीं खनन विभाग को मामले की जानकारी देने पर मामले को दबा दिया जा रहा।

हैवी ब्लास्टिंग कर किया जा रहा है अवैध खनन

ओबरा तहसील के निकट बिल्ली चढ़ाई पर स्थित मे. अजंता माइंस एंड मिनरल्स खनन पट्टे में अनियंत्रित ब्लास्टिंग के साथ-साथ जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। इलाके में अति तीव्रता के साथ ब्लास्टिंग और मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए दर्जन भर पोकलेन मशीन लगाकर रात में भी खनन किया जा रहा है। कहने को भले ही समय-समय पर खनन विभाग द्वारा जांच करायी जाती है, लेकिन ब्लास्टिंग की तीव्रता को आज तक कम नहीं किया गया।क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भाजपा सरकार में सपा के नेता इस तरह के काम कर लखनऊ में बैठे आकाओं से कैसे बच के निकल जा रहे हैं। आखिर यह किसके शह पर हो रहा है। क्या अवैध खननकर्ताओं को प्रशासन व शासन का भय नहीं है। देखना यह है कि पूरे मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन इस पर एक्शन लेता है या आंखें मूंद लेता है।

TOP

You cannot copy content of this page