अगर आप भी हो गए हैं साइबर फ्रॉड के शिकार, तो बिना देर किए कर लें ये 3 काम

न्यूज़ डेस्क। देश में लगातार बढ़ते साबर फ्रॉड के मामलों पर नकेल कसने के लिए सरकार एक्शन मोड में है। साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने और नागरिकों को डिजिटल खतरों से बचाने के लिए सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। आइये आपको बताते हैं मोबाइल यूजर्स को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाया है-

आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार ने अब तक 1 करोड़ 70 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं। साथ ही इन मोबाइल कनेक्शन से जुड़े 1 लाख 86 हजार मोबाइल हैंडसेट्स को भी ब्लॉक कर दिया है। जांच में पाया गया कि इन सिम और मोबाइल हैंडसेट्स का दुरुपयोग साइबर अपराधों के लिए किया जा रहा था।

वहीं सरकार ने फर्जी मोबाइल कनेक्शन की पहचान के लिए संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है। स्पैम मेसेज, कॉल या फिशिंग पर रोक लगाने के लिए चक्षु प्लैटफ़ॉर्म लॉन्च किया गया है। वहीं बैंकों, सोशल मीडिया के साइबर क्राइम के लिए अलग से प्लैटफ़ॉर्म है। डिजिटल इंटेलिजेंस प्लैटफ़ॉर्म से बैंकों, सोशल मीडिया और अन्य प्लैटफ़ॉर्म से हो रहे साइबर क्राइम पर नजर रखी जा रही है।

इन तीनों प्लैटफ़ॉर्म्स पर कोई भी व्यक्ति अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत कर सकता है। शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको संचारसाथी डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट खोलनी होगी।

TOP

You cannot copy content of this page