उत्तर प्रदेश में इस समय तापमान 45 से 50 डिग्री की बीच चल रहा है। ऐसे में इस तपती गर्मी से बचने के लिए बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है। इन छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर बच्चों के साथ इन गर्मियों में कहीं बाहर कैसे घूमने जाएं। इसलिए लोग इस समय पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे पैकेज के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
लखनऊ से कुफरी टूर पैकेज
आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत 7 जून से हो चुकी है।
7 जून के बाद आप हर शुक्रवार के लिए इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।
यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है, जिसमें आपको चंडीगढ़, शिमला और कुफरी घूमने को मिलेगा।
घूमने के लिए आपको बस और कैब और रहने के लिए होटल की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि ट्रेन से उतरते ही आपको होटल तक जाने के लिए कैब और घूमने के लिए बस सुविधा मिलेगी।
पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25050 रुपये है।
बच्चों को साथ लेकर जाने पर आपको प्रति बच्चा 14060 रुपये अलग से देने होंगे।
लखनऊ से गुलमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज
भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से आप टिकट बुक कर सकते हैं।
पैकेज में आपको गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
पैकेज के लिए टिकट आप 21, 23 और 26 जून को बुक कर सकते हैं।
इस पैकेज में आप ट्रेन से नहीं फ्लाइट से यात्रा करेंगे।
पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 53750 रुपये है।
अगर आप 2 लोग साथ में यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 48300 रुपये देने होंगे।
बच्चों को साथ लेकर जाने पर आपको अलग से 36900 रुपये देने होंगे।
लखनऊ से मनाली टूर पैकेज
इस पैकेज के लिए आप 14 जून को टिकट बुक कर सकते हैं।
यह 7 दिन और 8 रातों का टूर पैकेज में है, जिसमें आपको मनाली के अलावा चंडीगढ़ और शिमला भी घुमाया जाएगा।
दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 45000 रुपये है।
बच्चों को साथ लेकर जाने पर आपको प्रति बच्चा 35000 रुपये अलग से देने होंगे।