समीक्षा बैठक में सीपी ने जमकर ली क्लास, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं
वहीं दूसरी तरफ इंस्पेक्टर से सीओ बने सिगरा थाना प्रभारी को सीपी ने एसीपी यातयात बनाया
वाराणसी-( काशीवार्ता) – कैंप कार्यायल में अपराध समीक्षा बैठक में सीपी ने थानेदारों की जमकर क्लास ली तो अधिकारियों को प्रॉपर निगरानी को निर्देश दिया। सीपी ने कहा कि अगर थाने पर करनी है थानेदारी जुड़े मामलों तो करना होगा ईमानदारी से काम जानकारी ऊपर के अधिकारियों को देनी होगी। अपराध से जुड़े मामलों को अगर छिपाया तो खैर नहीं। आगे से किसी भ्रष्टाचार से की शिकायत आती है या आमजन की समस्याओं में हीला हवाली करेंगे तो थानेदारी से हटा दिया जायेगा। समीक्षा बैठक के तुरंत बाद ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सारनाथ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया साथ ही बड़ागांव थाना प्रभारी और चोलापुर थाना प्रभारी को जन शिकायतों में लापरवाही बरतने और अधिकारियों को सूचना नहीं देने के चलते लाइन हाजिर कर दिया। सीपी की कार्रवाई के बाद महकमें में हड़कंप मचा है। समीक्षा बैठक में सीपी ने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि थाना सर्किल में घटित हर घटना या शिकायतों की यातायात बनाया। इसके साथ ही मातहतों को ये भी निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने, अतिक्रमण के खिलाफ और गलत तरीके से वाहनों के संचालन पर अभियान को और तेज किया जाय। सीपी ने कहा कि केवल चलान नहीं बल्कि चेकिंग का उद्देश्य अपराध को रोकने और संदिग्धों की पहचान करने के लिए चलाया जाए। बिना नंबर की गाड़ी और एक वाहन पर तीन लोगों के सवार होने पर ही चेकिंग की जाए।
ई रिक्शा के लिए जो रूट और क्यूआर कोड निर्धारित किया गया है उसकी चेकिंग कर कार्रवाई करें। बिना परमिट संचालित होने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें। जो वाहन नो इंट्री में मिले उसका चालान करें। समीक्षा बैठक में सीपी ने कहा कि हत्या, लूट छिनैती या नकबजनी जैसे अपराध में मौके पर पुलिस के अधिकारी जायें और जांच पड़ताल करें और थाना प्रभारियों को निर्देशित करें। ऐसे अपराधों में शामिल अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। महिला व बच्चियों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार या छेड़खानी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए ऐसे में एंटी रोमियों की टीम सार्वजनिक स्थानों, स्कूल कॉलेजों के पास चक्रमण करती रहे। जिस थाना सर्किल में कोई अपराध घटित होता है उसकी तत्काल जानकारी ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाएं। बैठक में ज्वाइंट सीपी डॉ. के एजिलरसन, एडिशनल सीपी डॉ. एस चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा, डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, डीसीपी यातायात हृदेश कुमार, तीनों जोन के एडीसीपी और एसीपी समेत थाना प्रभारियों की मौजूदगी रही।