खाकी ही दागदार, तो कौन जिम्मेदार…?

वाराणसी पुलिस पर कई बार लग चुका है बड़ा दाग

अपराधियों से सांठ-गांठ की पुलिस कमिश्नर खुद कर रहे मॉनिटरिंग

वाराणसी। कोलकाता में महिला डाक्टर की रेप के बाद हुई हत्या में स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर एक बार फिर खाकी पर सवाल उठने लगे हैं। ‘सुरक्षा आपका, संकल्प हमारा’ का नारा देने वाली पुलिस आखिर, कैसे जनता के लिए भक्षक बन सकती है, इसका साक्षात उदाहरण देखना है तो वाराणसी आ जाइए। विगत दिनों धर्म इस नगरी में नदेसर चौकी पर तैनात एक दरोगा की गिरफ्तारी ने पुलिस महकमे की जो किरकिरी कराई वो किसी से छिपी नहीं है। सरार्फा कारोबारी से 42 लाख 50 हजार लूटने वाला कैंट थानाक्षेत्र के नदेसर चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय के निलंबन व गिरफ्तारी के बाद इस चौकी पर पर पुनः एक ‘बलात्कार के आरोपी’ दरोगा की तैनाती कर दी गई। इसकी जानकारी जब पत्रकारों ने समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर की तो पुलिस कमिश्नर ने उसे तत्काल हटा दिया। प्रश्न यह उठता है कि एक आम नागरिक को चाहे पासपोर्ट बनवाना हो चाहे चरित्र प्रमाण पत्र में केवल जनपद के थानों से रिपोर्ट लगाने में महीनों लग जाते हैं। लेकिन क्या पुलिस वालों के लिए अलग नियम है ? क्या इनकी नवीन तैनाती से पूर्व जांच नहीं होती। जबकि, इनकी तमाम उच्चाधिकारियों के सहायक के रूप में भी तैनाती होती है। यदि इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं ली जाती है तो अधिकारियों के लिए ये कभी भी खतरा बन सकते।

लूट, छिनैती, बलात्कार के आरोपी वर्दीधारी

23 मार्च 2023 को सिगरा थानाक्षेत्र के सोनिया चौकी प्रभारी महेश सिंह पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार। 25 मई 2023 को सारनाथ व कैंट थाने के हेड कांस्टेबल विनय कुमार, दीपक सिंह और प्रशांत सिंह रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार। 10 जून 2023 को लूट के मामले में भेलूपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, एसआई सुशील कुमार, एसआई महेश कुमार, एसआई उत्कर्ष चतुवेर्दी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय, शिवचंद्र बर्खास्त। 15 जून 2023 को सारनाथ थाने का सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज देह व्यापार में संलिप्त होने पर निलंबित। 17 जून 2023 को युवक की पिटाई के आरोप में सिंधौरा थाने के दरोगा अरविंद यादव निलंबित। 5 जुलाई 2023 को चौकाघाट चौकी प्रभारी सूफियान खान से अभद्रता के आरोप में जैतपुरा थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार निलंबित। 11 जुलाई 2023 को सफाई कर्मी की निर्ममता से पिटाई के आरोप में कोतवाली थाने के दरोगा दिलेश कुमार निलंबित। 5 अगस्त 2023 को सिपाही अमित कुमार, मनोज कुमार तिवारी, संजय कुमार शुक्ला, हरिबंश भारती और अर्दली प्यून अमृतलाल को बर्खास्त। 19 अगस्त 2023 को कैंट थाने के सिपाही मनोज सरोज और अनिल कुमार को लाइन हाजिर। 24 अगस्त 2023 को चोलापुर थाने के दरोगा हरि किशन यादव निलंबित। 27 अगस्त 2023 को शिवपुर थाने में तैनात सिपाही दीपक कुमार और सत्येंद्र गौड़ को निलंबित। 23 मार्च 2024 लोहता थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार लूट के मामले में धारा हटाने के नाम पर घूस लेते गिरफ्तार।

सीपी के राडार पर हैं लगभग चार दर्जन संदिग्ध कर्मी

बताया जाता है कि पुलिस वालों के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाला स्वयं ऐसे दरोगा, सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों की मॉनिटरिंग करा रहे हैं। दरअसल, उन्हें कुछ दरोगाओं के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के इनपुट मिले हैं। सूत्रों की माने तो 55 ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पायी गई हैं। इनकी अपराधियों से सांठगांठ की बात सामने आयी है।

TOP

You cannot copy content of this page